Air Force Song
Air Force Song
देस पुकारे जब सबको, दुःख सुख बांटे एक समान,
नीली वर्दी वालो का दल, बढ्ता आगे सीना तान |
वायू सेना की ये सान, पेछे हो या करें कमान,
बन खतरा कोई आए अगर छाये नभ पर काल समान |
सूर्य के वीरों लो अभिनन्दन, सूर्य के वीरों लेते हम प्राण,
देश के नाम पर जब फेलाओ पर, कर प्रहार लोट आओ घर
शत शत है तुमको नमन |
सेवा करते हम समान धरती हो या आसमान
युद्ध हो या शान्ति काल वैमानिक हर समय कमान
बीत गए वह दिन जब होते थे साधारण यान
बने वे अब रजत यान वायु सेना बनी महान
प्रहार शक्ति की है पहचान जल थल वायु सैनिक महान
जोश ओर लक्ष हमारे एक हैं सभी रैक के साथी एक हैं
आजादी के पहरेदार हम ना छोड़ें अपना मुकाम
ऊँचे इरादे ऊँची ऊडान वायु सेना सबसे महान