
HINDI POEM RECITATION COMPETITION
Airforce School, Bhuj
Report Writing on
Hindi Poem Recitation – वि षय – पर्या वरण बचाओ
“पर्या वरण रक्षा करना हैकर्त्तव्र्त्त य हमारा, और सि र्फ यही हैनारा हमारा!”
हमारेचारों तरफ का वह प्राकृति क आवरण जो हमेंसरलता पर्वूकर्व जीवन यापन करनेमेंसहायक होता है, पर्या वरण
कहलाता है। पर्या वरण सेहमेंवह हर ससं ाधन उपलब्ध हो जातेहैंजो कि सी सजीव प्राणी को जीनेके लि ए
आवश्यक है। पर्या वरण नेहमेंवाय,ुजल, खाद्य पदार्थ,र्थ अनकुूल वातावरण आदि उपहार स्वरूप भेंट दि या है। हम
सभी नेहमेशा सेपर्या वरण के ससं ाधनों का भरपरू इस्तमे ाल कि या हैऔर आज हमारेइतना वि कास कर पानेके
पीछेभी पर्या वरण का एक प्रमखु योगदान रहा है।
वायसु ेना वि द्यालय , भजु मेंकक्षा ७ और ९ के वि द्यार्थि यर्थि ों के लि ए, ‘पर्या वरण बचाओ’ वि षय पर हि न्दी काव्य
पठन प्रति योगि ता का आयोजन कि या गया । इस प्रति योगि ता मेंछात्रों नेबढ़ चढ़ कर हि स्सा लेकर पर्या वरण के
महत्व को बढ़ातेहुए पेड़ लगाओ, वन बचाओ, बाघ बचाओ, जल बचाओ आदि वि षयों पर कवि ताएँप्रस्ततु की l
कुछ वि धार्थि यर्थि ों द्वारा स्वरचि त कवि ताएंभी प्रस्ततु कर की गई l वि द्यालय की हि न्दी अध्यापि का हर्षा ठक्कर
द्वारा श्रेष्ठ काव्य पठन करनेवालेवि द्यार्थि यर्थि ों के नाम घोषि त कि ए गए, उन्हेंप्रमाण पत्र प्रेषि त कि ए गए l
मानव जीवन के अस्ति त्व को बचानेके लि ए, पर्या वरण सरं क्षण करना अत्यतं आवश्यक है. सभी को
समझना होगा कि हमारा अस्ति त्व सकं ट मेंहै. इस महुीम को सफल बनानेएवंलोगों को जागरूक करनेके लि ए
पर्या वरण बचाओ’ वि षय पर प्रति योगि ताओंका आयोजन, पर्या वरण सरं क्षण के प्रति प्रोत्साहि त करता हैताकि वे
अपना सहयोग इमानदारी करेंl
By – Harsha Thakker
TGT – Hindi
२४/२/२०२२